Dinesh Karthik revealed his All-Time IPL XI, MS Dhoni not included in Playing XI | वनइंडिया हिंदी

2020-04-24 3,971

Dinesh Karthik has played with as many as six franchises in the Indian Premier League (IPL). Currently, he is at the helm of affairs for Kolkata Knight Riders (KKR). The experienced IPL player has revealed his all-time IPL XI with the condition that he can only pick the players he has played with.

इन दिनों तमाम खिलाड़ी सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फैंस के साथ जुड़े रहने की कोशिश कर रहे है, हर खिलाड़ी अपनी ऑल टाइम बेस्ट इलेवन चुनने में लगा नजर आ रहा है, इसी कड़ी में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने भी अपनी ऑल टाइम आईपीएल इलेवन चुनी है, इस टीम के सबसे बड़ी बात यह है कि उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स को तीन बार खिताब दिला चुके महेंद्र सिंह धोनी को टीम में जगह नहीं दी है।

#DineshKarthik #AllTimeIPLXI #MSDhoni